विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर क्या बोले पीएम मोदी, पढ़ें ये रिपोर्ट

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2024): पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट डिसक्वालिफाई हो गईं है। इस खबर के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया है और गोल्ड मेडल की उम्मीद पर भी पानी फिर गया है। इसको लेकर अब तमाम राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

पीएम मोदी ने कहा -आप चैंपियन हो

विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है, काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं।

आप सांसद ने ओलंपिक का वहिष्कार करने को कहा

विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद AAP सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए सिंह ने कहा कि, ये विनेश का नहीं बल्कि भारत का अपमान है। विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। सिंह ने आगे भारत सरकार से अपील की है कि इसमें भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।