क्या आप जानते हैं ओलंपिक खेलों में दिए जाने वाले गोल्ड मेडल में सोना कितना होता है?, एक क्लिक में पूरी जानकारी

हरपाल सिंह

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 अगस्त 2024): हम सभी अपने स्कूल, कॉलेज से लेकर ओलंपिक खेलों तक में ये सुनते हैं कि खेल या किसी अन्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी की इच्छा गोल्ड मेडल अपने नाम करने की होती है। अभी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिसमें कुल 10500 एथलीट्स भाग ले रहे हैं, इसमें कुल 32 खेलों में 329 प्रतियोगिताएं होगी।

एक खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने के लिए कितनी मेहनत करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गोल्ड मेडल में गोल्ड कितना होता है और उसकी कीमत कितनी होती है? पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 529 ग्राम वजन का गोल्ड मेडल दिया जाना है, इस गोल्ड मेडल में केवल 6 ग्राम सोना और 95.4% चांदी होती है तथा 18 ग्राम लोहा भी होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 950 यूएस डॉलर होती है, इंडियन करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 80,000 के आसपास होती है। जो सिल्वर मेडल दिया जाता है उसका 525 ग्राम होता है, उसमें 507 ग्राम चांदी 18 ग्राम लोहा होता है। इसकी कीमत 41000 रुपये होती है और जो कांस्य मेडल दिया जाता है, वह 455 ग्राम का होता है। इसमें 21 ग्राम जिंक और 18 ग्राम लोहा होता है और 415 ग्राम कॉपर होता है। इसकी कीमत मात्र 1100 रुपये होती है, पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले हर एक मेडल में लोहे के टुकड़े लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20वीं सदी में पेरिस में जब एफिल टॉवर का निर्माण हो रहा था तब मूल टॉवर से लोहे के टुकड़े हटाकर उनको संरक्षित कर लिए थे, यही लोहे के टुकड़े इन मेडलों में लगे हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।