रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 अगस्त 2024): Old Rajendra Nagar Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे की जांच शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने CBI (Central Bureau of Investigation) को सौंप दी। अब छात्रों की मौत की जांच सीबीआई करेगी, जज ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंप रहे हैं। सुनवाई के दौरान MCD आयुक्त और DCP दिल्ली उच्च न्यायालय में पेश हुए। MCD ने बताया कि मामले में कार्यवाही की गई है, हमने नालों की सफाई भी की है। जज ने MCD आयुक्त से पूछा कि आपने धरातल पर उतरकर निरीक्षण किया है?
सभी दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय ने MCD को फटकार भी लगाई है। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा कि एमसीडी के साथ समस्या यह है कि कोर्ट के समय समय पर आदेश देने के बावजूद भी वह लागू नहीं होता। कोर्ट ने कहा कि अधिकारी कानून के अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकते हैं।
जूनियर इंजीनियर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी पूछा कि जूनियर इंजीनियर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, जिसकी ये जिम्मेदारी थी कि वो इस हिस्से को देखे। हाईकोर्ट ने कहा कि मानसून से कैसे निपटा जाए इसको लेकर कोई तैयारी नहीं की। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर हर तरफ से उस रोड पर पानी आता है तो पानी को कम करने को लेकर या पानी ना आए उसको लेकर क्या कार्रवाई की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।