Old Rajendra Nagar: कोचिंग संचालकों पर होगी कार्रवाई?, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 जुलाई 2024): ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में बेसमेंट में लाइब्रेरी में पानी घुसने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। हादसे को लेकर छात्रों एवं युवाओं में भारी आक्रोश है।

इस मामले को लेकर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय (Delhi Mayor Shelly Oberoi) ने एमसीडी आयुक्त को कई अहम निर्देश दिए हैं। मेयर शैली ओबेरॉय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में बिना नियमों का पालन कर व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि, इस दुखद हादसे की तुरंत जांच कराई जाए और अगर MCD का कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर में संचालित राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी में अचानक पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।