रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 जुलाई 2024): सावन माह आते ही भगवान शिव के भक्त पूजा अर्चना करने शिवालय की तरफ यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच कांवड़ यात्रियों के लिए जगह जगह सरकार द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) स्थित अग्रसेन पार्क में लगाया जा रहा काँवड़ शिविर देश के सबसे बड़े शिविरों में शामिल है। जहां एक समय में लगभग 20,000 कांवड़ियों के रुकने का इंतजाम किया गया है। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना (Minister Atishi Marlena) ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया।
कश्मीरी गेट सहित दिल्ली भर में सरकार 185 कांवड़ शिविर लगा रही है, जहां वाटर प्रूफ टेंट, शौचालय, साफ़-पानी, मेडिकल सहित हर प्रकार की सुविधाओं के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे है। ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि तैयारियों को जल्द पूरा किया जाए ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।