रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 जुलाई 2024): आम आदमी पार्टी के विधायक एवं लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने रविवार को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा दावा किया है। भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप भी लगाया।
आप नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने चुनावी नियमों के अनुसार चुनाव के दौरान तय सीमा से काफी ज्यादा खर्च किया, जो कि गंभीर मामला है और इससे बचने के लिए चुनाव आयोग ने बीजेपी आकाओं के आदेश पर खर्च को पार्टी के खर्च में बदल दिया। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर नियमों के विरुद्ध काम करने की छूट का भी आरोप लगाया।
चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन देश में बीजेपी 240 पर सिमट कर रह गई। जनमत के लिहाज से जनता का जनादेश 272 का होता है जो बीजेपी को नहीं मिला।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के निर्वाचन को चुनौती देते हुए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में कथित भ्रष्ट आचरण के आधार पर बांसुरी स्वराज के चुनाव को अदालत में चुनौती दी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।