आषाढ़ी एकादशी | श्री विट्ठल मंदिर संस्थान में भव्य समारोह का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जुलाई 2024): आषाढ़ी एकादशी के प्रांजल एवं पावन अवसर पर श्री विट्ठल मंदिर संस्थान, सेक्टर-6, आरके पुरम- दिल्ली में आषाढ़ी एकादशी महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन आज मंगलवार, 16 जुलाई से शुरू हो गया हैं और 17 जुलाई को शोभा यात्रा , महापूजा , महा आरती , भजन कीर्तन और 18 जुलाई को कीर्तन एवं महाप्रसाद वितरण पर होगा ।‌

आषाढ़ी एकादशी के तीन दिवसीय कार्यक्रम

पहले दिन आज मंगलवार 16 जुलाई को प्रात: 5 बजे काकड आरती हुई। प्रातः 9:30 से 11:00 बजे महापूजा हुई। सायं 6:30 बजे भजन-भजनी मंडल, नाशिक के द्वारा किया जाएगा।

आषाढी एकादशी के दूसरे दिन बुधवार, 17 जुलाई को प्रात: 5:30 काकड आरती की जाएगी।
प्रातः 7:30 बजे दिंडी पालखीसह प्रारंभ श्री व्यंकटेश मंदिर सेक्टर-3 से रामकृष्ण पुरम, सेक्टर 2,5,6 मार्गे श्री विठ्ठल मंदिर तक ।
प्रातः 09.30-11.00 महापूजा गजानन माली व शोभा माली, संजीव हरि मराठे व प्रतिभा मराठे, वैद्य यादव (पिंटू) व जयश्री यादव, करोल बाग के हस्ते के द्वारा की जाएगी। फिर प्रसाद वितरण होगा जोकि संजीव हरि मराठे व प्रतिभा मराठे, प्रवीण यादव (पिंटू) व जयश्री यादव, करोल बाग, प्रवीण सुरेश पाटिल सोनाली पाटिल, ग्रीन पार्क द्वारा वितरित किया जाएगा।‌
सायं 04.00-05.00 बजे भजन भक्तिरस सरिता समाज के द्वारा किया जाएगा।
सायं 05.00-06.00 बजे हरिपाठ भजनी मंडल, नासिक के द्वारा किया जाएगा।
सायं 06.30-08.30 बजे कीर्तन ह.भ.प. जगन्नाथ सोनावणे महाराज, मुंबई आणि साथिदार, नासिक के कीर्तन करेंगे।

तीसरे दिन गुरूवार, 18 जुलाई को प्रातः 5.30‌ काकड़ आरती होगी।
प्रातः 08.30-10.30 बजे से महापूजा होगी।
प्रातः 11.00-01.00 बजे कीर्तन ह.भ. प. जगन्नाथ सोनावणे महाराज आणि साथिदार, नासिक द्वारा होगा।
दुपारी 01.00-03.00 बजे महाप्रसाद वितरण गजानन माली व शोभा माली, नोएडा द्वारा किया जाएगा।

 

संपर्क – राजु चव्हाण 9871515167, माधव नाईक 9810206996
vitthalmandir55@gmail-com

For Donations for temple improvements
(RTGS/NEFT)

Name of A/c: Shri Vitthal Mandir Sansthan

Bank- Union Bank of India, R k Puram

Account No.- 048110011015144

IFSC Code- UBIN0804819

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।