विधान परिषद उपचुनाव: BJP ने Bahoran Lal Maurya को बनाया प्रत्याशी, CM Yogi मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (02 जुलाई 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मौजूदगी में आज मंगलवार को विधान परिषद उपचुनाव (Legislative Council by-election) के लिए भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य (BJP Candidate Bahoran Lal Maurya) ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के आखिरी दिन में उन्होंने विधान परिषद में पर्चा दाखिला किया।

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में इस सीट का कार्यकाल जुलाई 2028 तक होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहोरन लाल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे।

नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम योगी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।