Delhi Metro News: राजीव धनखेड़ बने DMRC (परियोजना एवं योजना) विभाग के निदेशक

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 जुलाई 2024): Delhi Metro News: राजीव धनखेर (Rajiv Dhankher) ने डीएमआरसी के निदेशक (परियोजना एवं योजना) का कार्यभार संभाला है। राजीव धनखेर ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के नए निदेशक (परियोजना एवं योजना) का कार्यभार संभाला है।

1992 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी धनखेर को कई प्रमुख पदों पर परियोजना, योजना और क्रियान्वयन में तीन दशकों का अनुभव है।

वे प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर से प्रौद्योगिकी में स्नातक और आईआईटी, दिल्ली से प्रौद्योगिकी में परास्नातक हैं। धनखेर के पास एमडीआई, गुरुग्राम से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी है।

डीएमआरसी में यह पदभार संभालने से पहले वे भारतीय रेलवे के अजमेर डिवीजन में डीआरएम थे। उनके कार्यकाल के दौरान उदयपुर-हिम्मत नगर रेलवे सेक्शन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। उन्होंने साहिबाबाद-गाजियाबद-दुहाई प्राथमिकता खंड के लिए एनसीआरटीसी में मुख्य परियोजना प्रबंधक के रूप में भी काम किया है। धनखेड़ जम्मू-उधमपुर रेल लिंक परियोजना के चालू होने में भी शामिल थे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।