Delhi News: आसमान से आफत बन बरसी बारिश, सड़क पर जलजमाव

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 जून 2024): Delhi News: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों पर चार फीट तक पानी भर गया है। लोग अपने वाहनों के साथ सड़कों पर फंसे हुए हैं, कई जगहों पर कारें पानी में डूबी हुई दिख रही है।

दिल्ली में मिंटो रोड पर भारी जलजमाव के बीच गाड़ी पूरी तरह से डूबी हुई दिखी। इसके अलावा शांति पथ सहित विभिन्न इलाकों में सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।