Delhi Excise Policy Case: जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जून 2024): Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 03 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है और साथ ही विनोद चौहान की हिरासत भी बढ़ा दी गई है।

21 मार्च को केजरीवाल को किया था गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। अब कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 03 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।