Delhi Metro News: DMRC के प्रबंध निदेशक ने मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 जून 2024): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार (Dr Vikas Kumar) ने आज दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर पर विभिन्न स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मुकरबा चौक से मधुबन चौक (पीतमपुरा) तक निर्माणाधीन सेक्शन के साथ-साथ कृष्णा पार्क एक्सटेंशन स्टेशन और मुकुंदपुर डिपो का निरीक्षण किया।

बता दें कि इस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। करीब 55 फीसदी सिविल वर्क पहले ही पूरा हो चुका है। जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर 29.26 किलोमीटर लंबा है और इसमें 22 स्टेशन हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।