NEET Exam को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फिर होगी नीट की परीक्षा

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 जून 2024): NEET परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ी अपडेट सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि NTA ने आपकी बात मान ली है और वो ग्रेस मार्क हटा रहे हैं।

कोर्ट के आदेशानुसार NEET की परीक्षा में जिन छात्रों को ग्रेस मार्क मिला था उन्हें दोबारा एग्जाम देना होगा और जो बच्चे एग्जाम में उपस्थित नहीं होंगे उनका ग्रेस मार्क्स हटा लिया जाएगा। इस बाबत 23 जून की तारीख रखी गई है। इस परीक्षा में कुल 1563 बच्चे जिन्हें ग्रेस मार्क दिया गया था वो शामिल होंगे। परीक्षा का रिजल्ट 30 जून से पहले आ जाएगा, उसके बाद ही काउंसलिंग शुरू की जाएगी।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।