टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 जून 2024): राजधानी दिल्ली में एकबार फिर ईमेल की दहशत है। इस बार स्कूलों, अस्पतालों की जगह म्यूजियम को निशाना बनाया गया है। दहशतगर्दों ने ईमेल के जरिए 10-15 म्यूजियम में बम होने की धमकी दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये मेल एकसाथ मंगलवार को कई म्यूजियम में आए। जिसमें रेल म्यूजियम भी शामिल है। जानकारी मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स डिक्लेयर किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों भी इसी तरह के मेल दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेज और एयरपोर्ट पर भी आए थे लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मेल किसने किए थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।