NDA 3.0 में 20 मंत्रियों की हुई वापसी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी लिस्ट

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जून 2024): 09 जून, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक Modi 3.0 मंत्रिमंडल में 20 ऐसे नेताओं के नाम शामिल हैं जो Modi 2.0 में भी बतौर मंत्री अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक इस लिस्ट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा मोदी कैबिनेट में ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी की भी वापसी हो रही है। वहीं पहली बार मंत्री बनने वालों में शिवराज सिंह चौहान, रवनीत बिट्टू और हर्ष मल्होत्रा का नाम शामिल है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए सरकार में जितेंद्र सिंह, सर्वानंद सोनेवाल, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय का नाम भी शामिल है। इसके अलावा किरेन रिजिजू, अश्वनी वैष्णव और मनसुख मंडाविया को भी मंत्री बनाना लगभग तय माना जा रहा है।

इन नेताओं की हुई वापसी

अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्वनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, राव इंद्रजीत सिंह, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह पुरी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, गिरिराज सिंह, जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, प्रहलाद जोशी, सोनेवाला, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंडलाजे, राम दास अट्ठावले फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।