Oath Taking Ceremony: Modi 3.0 की टीम में इन नेताओं को मिली जगह

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 जून 2024): 09 जून, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में शिरकत करने पड़ोसी देश से भी कई गणमान्य अतिथि भारत पधारे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में 09 हजार लोग भाग लेंगे।

रविवार से शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात औपचारिक रूप से Modi 3.0 की शुरुआत हो जाएगी। Modi 3.0 की टीम में जिन नेताओं को जगह दी गई है उनमें ये मुख्य नाम है। अमित शाह, मनसुख मंडाविया, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह चौहान, हरदीप सिंह पुरी, एचडीके, चिराग पासवान, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरन रिजिजू, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, जयंत चौधरी, अन्नामलाई, एमएल खट्टर, सुरेश गोपी, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर (राज्यसभा), जी किशन रेड्डी, बंदी संजय, अर्जुन राम मेघवाल, प्रह्लाद जोशी, आजसू सांसद चंद्रशेखर चौधरी, डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, राम मोहन नायडू किंजरापु, रवनीत सिंह बिट्टू, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, सीआर पाटिल, बीएल वर्मा, ललन सिंह, सोनोवाल, अनुप्रिया पटेल, प्रताप राव जाधव, अन्नपूर्णा देवी, रक्षा खडसे, अजय टम्टा, शोभा करंदलाजे, कमलजीत सहरावत, राव इंद्रजीत सिंह, राम दास अठावले, हर्ष मल्होत्रा का नाम शामिल है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।