रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 जून 2024): PM Modi Oath Ceremony: रविवार को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
चप्पे -चप्पे पर पुलिस की नजर
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 09 जून को केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाईट विमान, दूर से संचालित विमानों जैसे उप पारम्परिक प्लेटफॉर्म पर उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा (Delhi Police Commissioner Sanjay Arora) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट मिला है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपराधिक, असमाजिक तत्वों और आतंकवादी आम जनता, गणमान्य अतिथि और प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है। इसी कड़ी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।