Delhi News: प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के दौरान राजधानी में मानव रहित विमानों की नो एंट्री!

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (08 जून 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण दौरान राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाक चौबंद रहेगी। शपथ ग्रहण के मद्देनजर 09 जून को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानव रहित हवाई वाहनों, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट विमान और गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप पारम्परिक हवाई प्लेटफार्मों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध 09 जून और 10 जून तक लागू रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) संजय अरोड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाया है।

ज्ञात हो कि 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान कई अन्य मित्र देश के राजनेता भी मौजूद रहेंगे साथ भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण के दौरान कोई असामाजिक तत्व एवं देश विरोधी तत्व व आतंकवादी सुरक्षा के लिए खतरा ना हो इस बाबत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।