रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (06 जून 2024): न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने EVM को लेकर कहा कि ,” अब तो सबके सामने है , अब तो सबको पता है। तब अब उसको बेचारी को क्यों पीटना है। उसको इससे दूर रखते हैं , थोड़े दिन उसको भी आराम करने दीजिए। अगले चुनाव तक आराम करेगी फिर बाहर आएगी फिर उसी तरह से उठेगी , फिर बैटरी बदलेंगे और फिर उसके पेपर बदलेंगे। फिर वो गाली खाएगी , फिर वो अपना रिजल्ट अच्छे से दिखाएगी। पिछले 20-22 इलेक्शन से ऐसे ही वो अपना रिजल्ट दिखा रही है। सरकारें एक जगह से दूसरे जगह बदलती चली जाती है बहुत से राज्यों में बहुत , सालों में।”
आगे उन्होंने कहा कि ” उसका जब जन्म हुआ तो मुहूर्त ही ऐसी थी की उसको खूब गाली खानी है लेकिन वो बहुत भरोसेमंद चीज है। वह हर प्रकार से तटस्थ हो चुकी है और अपना काम करते रहती है।” बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार , चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने राजघाट पर पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।