रंजन अभिषेक (संवाददाता)
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 जून 2024): 02 जून, रविवार को दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरेंडर करने के लिए अपने आवास से रवाना हुए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने वृद्ध माता पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर अपने बच्चों से गले मिले।
जिसके बाद अरविंद केजरीवाल अपने आवास से रवाना हुए और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के संग राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उन्हें प्रणाम किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी। अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद अरविंद केजरीवाल अब सरेंडर करने के लिए तिहाड़ जेल रवाना हो चुके हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।