Delhi Water Crisis: “ओछी और गंदी राजनीति कर रहे हैं”, LG और AAP में वार-पलटवार

LG Delhi, CM Arvind Kejriwal

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 जून 2024): Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल संकट (Water Crisis) को लेकर आप और एलजी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जोरदार हमला बोलते हुए “ओछी और गंदी राजनीति” करने का आरोप लगाया था। जवाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा कि वह एक “बाहरी व्यक्ति” हैं, जिन्हें लोगों के भलाई में कोई दिलचस्पी नहीं है। पार्टी को हर मुद्दे पर उनसे लड़ना जरूरी नहीं लगता। बता दें कि, इन दिनों दिल्ली भीषण गर्मी और जलसंकट से जूझ रही है।

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि, “दिल्ली के उपराज्यपाल एकबार दिल्ली के लोगों के साथ ओछी और गंदी राजनीति कर रहे हैं। हर बार जब दिल्ली संकट का सामना करती है, तो केवल केजरीवाल सरकार ही समाधान ढूंढती है, जबकि उपराज्यपाल गंदी राजनीति करने लगते हैं। यह स्पष्ट है कि वह बाहरी व्यक्ति हैं , उन्हें दिल्ली या दिल्लीवासियों के कल्याण में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम हर मुद्दे पर उनसे लड़ना जरूरी या उचित नहीं समझते ।”

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी उपराज्यपाल पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर पोस्ट किया, “चेहरा साफ करने से भी तुम साफ ना दिखोगे, किरदार अच्छा करोगे तभी याद रहोगे, नौकरी है ऐसी, काम रोकना तुम्हारा काम, पहले दो से ज्यादा तुम हो रहे बदनाम।”

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।