Delhi News: जेल जाने से पहले Arvind Kejriwal ने की भावुक अपील, मां और पत्नी को लेकर कही ये बातें

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 मई 2024): आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया। वीडियो में अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों और देश वासियों से भावुक अपील करते नजर आ रहे हैं। वीडियो जारी करने के बाद अब उन पर आदर्श आचार संहिता का आरोप लग रहा है।

वीडियो में क्या बोले अरविंद केजरीवाल

दरअसल , अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि कल यानी शनिवार 1 जून 2024 को समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद रविवार को उन्हें सरेंडर करना है। इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर कहा कि, ” कल मेरी जमानत अवधि पूरी हो रही है, परसों मुझे सरेंडर करना है। परसों वापस मैं तिहाड़ जेल चला जाऊंगा।” आगे कहा कि मेरे हौसले बुलंद हैं, मुझे फक्र है कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। इन्होंने मुझे तोड़ने और झुकाने की कोशिश की, मुझे चुप करने की कोशिश की। लेकिन ये सफल नहीं हुए। मैं पिछले 20 सालों से सीरियस डायबिटीज का मरीज हूं, मुझे प्रतिदिन 4 इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। जेल में इन्होंने कई दिन तक मेरे इंसुलिन बंद कर दिए।जेल में मैं 50 दिन था इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि ये गंभीर बीमारी के संकेत हैं और टेस्ट करवाना जरूरी है।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि मुझे आपकी बहुत चिंता रहती है। आप खुश रहेंगे तो केजरीवाल खुश रहेगा। मैं जेल के भीतर रहूं या बाहर रहूं आपके काम नहीं रुकने दूंगा। आपके काम चलते रहेंगे। लौट के आऊंगा तो हर मां -बहन को महीना 1000 रुपए देने की शुरुआत करूंगा।

बेटा का फर्ज निभाया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने हमेशा बेटा बनकर आपके परिवार के लिए काम किया अपना फर्ज निभाया , आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। मेरे माता -पिता बुजुर्ग हैं। मेरे पीछे उनका ख्याल रखना ,उनके लिए दुआ करना , भगवान से प्रार्थना करना। मेरी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) बहुत मजबूत हैं। उन्होने जिंदगी के हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है। आप सबने बहुत साथ दिया है। हम सब मिलकर तानशाही से लड़ रहे हैं। देश को बचाने के लिए प्राण भी चले जाए तो गम मत करना। भगवान ने चाहा तो आपका बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।

बीजेपी नेता ने की कार्रवाई की मांग

अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ,”आदरणीय @ECISVEEP

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल जी द्वारा आज की गई प्रेस कांफ्रेंस सीधे सीधे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है

कृपया इसका संज्ञान लेकर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज करके जाँच करने की कृपा करें”।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।