Delhi News: राजधानी में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, पार्किंग में आग लगने से 17 गाड़ियां जलकर राख

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मई 2024): Delhi Heat Wave: राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। इस कारण से लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। बीते दिनों दिल्ली में दो अलग -अलग जगहों पर भीषण आग लग गई थी। जहां 7 नवजात शिशुओं के साथ ही 3 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अब फिर एकबार दिल्ली में आग लगने की खबर सामने आई है, जहां पार्किंग में आग लगने के कारण करीब 17 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला दिल्ली के मधु विहार का है। जहां मंडावली कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज अपार्टमेंट के पास बने पार्किंग स्थल में भीषण आग लग गई। जिससे 17 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है आग मंगलवार की देर रात 1 बजे लगी थी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आग सरस्वती कुंज अपार्टमेंट में लगी थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालाकि अग्निकांड से अबतक जान-माल की क्षति नहीं हुई है। अबतक आग लगने की घटना का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 18 से 20 गाड़ियां बुरी तरह जलकर खाक हो गई है।

आपको बता दें कि, दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है। इससे पहले शनिवार को दिल्ली स्थित विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर (Baby Care Centre) में भीषण आग लग गई थी जिसमें 7 मासूम नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।