Delhi News: मुख्य सचिव नरेश कुमार का सेवा विस्तार, 31 अगस्त तक पद पर रहेंगे आसीन

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मई 2024): Delhi Chief Secretary: दिल्ली के मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार (Naresh Kumar) का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। नरेश कुमार इसी महीने के आखिरी में सेवानिवृत होने वाले थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 महीने का और सेवा विस्तार दिया है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। नरेश कुमार अब 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली के मुख्य सचिव के पद पर आसीन रहेंगे। इससे पहले नरेश कुमार 30 नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था।

सेवा विस्तार के बाद मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी गया था, तब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने सेवा विस्तार देने की इजाजत दी थी। अब केंद्र सरकार ने फिर एकबार नरेश कुमार को तीन महीने का सेवा विस्तार दे दिया है।

कौन हैं नरेश कुमार

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि, नरेश कुमार का सेवा विस्तार 1 जून से 31 अगस्त तक, तीन महीने के लिए प्रभावी रहेगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।