दिल्ली में आग का तांडव, ले ली 6 नवजात बच्चों की जान!

टेन न्यूज नेटवर्क

पूर्वी दिल्ली
(26 मई, 2024)

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात बेबी केयर सेंटर में देर रात आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके कारण 6 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 11 बच्चो को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।

Oplus_0

दमकल विभाग के मुताबिक रात 11: 32 पर बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद बिना देरी किए घटना स्थल पर 16 फायर गाड़ियों को घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद 11 बच्चो को बचा लिया गया लेकिन दर्दनाक हादसे में 6 बच्चो की मौत हो गई।

आपको बता दें कि आग लगने के समय धमाकों से आसपास के लोग भी सहम गए। आपको बता दे कि 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है एक बच्चा वेंटीलेटर पर रखा हुआ है। बेबी केयर सेंटर के बगल में एक बिल्डिंग थी उस पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई। बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं।

वहीं कल गुजरात के राजकोट में भी टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 9 बच्चे भी शामिल थे।