अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने श्री राहुल शर्मा को दिल्ली कांग्रेस सोशल मीडिया को वर्किंग चेयरमैन मनोनीत किया।

नई दिल्ली, 22 मई, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अनुमोदन पर श्री राहुल शर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल द्वारा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग का वर्किंग चेयरमैन मनोनीत किया गया है।

श्री राहुल शर्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया नेशनल काॅआर्डिनेटर है, चाॅदनी विधानसभा क्षेत्र के चाॅदनी चैक वार्ड से निगम का चुनाव भी लड़ चुके है और पूर्व में दिल्ली कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी निभा चुके है। श्री राहुल शर्मा सोशल मीडिया की एक सक्षम टीम के साथ दिल्ली कांगे्रस की सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभाऐंगे।