वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 मई 2024): राजनीतिक गलियारों में इस समय लोकसभा चुनाव की गहमागहमी देखने को मिल रही है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र सबसे चर्चित और हॉट सीट बनी हुई है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को लेकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बयान दिया है। जिसके बाद सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी ने निर्मला सीतारमण के बयान की आलोचना की है।

क्या है पूरा मामला

इस समय स्वाति मालीवाल विवाद‌ र्चाओं का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल विवाद को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा‌ और साथ ही इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सोमनाथ भारती को लेकर एक बयान दिया जिसमें वह कहती नजर आई कि नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती की पत्नी जब प्रेग्नेंट थी। उन्होंने पत्नी को मारकर और उन पर कुत्ते से अटैक करवाया। आगे उन्होंने कहा कि एक भी महिला कैंडिडेट को आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा है। लेकिन पत्नी को मारने वाले सोमनाथ भारती जैसे एमपी पद से चुनाव लड़ रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान की आलोचना करते हुए नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी ने कहा कि हमारे पारिवारिक मामलों को राजनीति के लिए उपयोग न किया जाए। आगे सोमनाथ भारती की पत्नी दीपिका भारती ने कहा कि हर घर में छोटी मोटी चीज होती रहती है और 10 साल पहले हमारे बीच में थोड़ी अनबन जरूर हुई थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। अब हमारे बीच सब ठीक है और हम अब बहुत ही प्यार और सुकून के साथ अपना विवाहिक जीवन जी रहे हैं और हमारे दो बच्चे भी है इस तरह के बयान से हमारी विवाहिक जीवन और बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। तो मैं निर्मला सीतारमण से उम्मीद करुंगी कि वह अपने राजनीति के लिए हमारे पारिवारिक मामलों को ना उठाएं। अगर उनको उठाना है तो मणिपुर में जो बहनों के साथ जो घटनाएं हुई है उसे पर बात करें। आगे आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती की पत्नी दीपिका भारती ने वित्त मंत्री निर्मला सितारमण को कहा कि प्लीज मेरे मामले को राजनीतिक और अपने फायदे के लिए उपयोग ना करें। मैं आपसे विनती करना चाहती हूं आप जिनको महिलाओं को आपकी जरूरत है उनकी मदद कीजिए। मणिपुर की बहनों की मदद कीजिए, जो पहलवान बेटियां इतने दिनों से आपसे मदद चाहती है उनकी मदद कीजिए। कर्नाटक में जो हमारी बहनों के साथ इतनी पीड़िताएं हो रही है उनकी मदद कीजिए। आप बहुत पावरफुल हैं आप इन सब महिलाओं की मदद कर सकती हैं। चाहे आप हो, चाहे बांसुरी स्वराज हो, चाहे साजिया हो आप सब इन महिलाओं की मदद कर सकती हैं। इसलिए उन मामलों को न उठाया जाए जिनका कोई आज आधार नहीं है। अगर आपको आवाज उठानी है तो उन महिला इन महिलाओं की उठाइए। साथ ही सोमनाथ भारती की पत्नी ने कहा कि सोमनाथ भारती बहुत ही अच्छे इंसान हैं वह एक अच्छे पति हैं, एक अच्छे पिता है और एक अच्छे बेटे हैं और साथ ही वह एक अच्छे जन्म प्रतिनिधि भी है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए

आगे नई दिल्ली से इंडिया गठबंधन से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि आप बहुत कुछ बोल गई आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आप देश की वित्त मंत्री हैं। आपने मेरा पारिवारिक मामला उठाया जिससे मेरी पत्नी और बच्चों को ठेस पहुंचाई। साथ ही मेरी क्षेत्र की जनता को आपने तकलीफ पहुंचाई। साथ ही आपने यह भी बयान दिया कि 2018 में मैंने किसी पत्रकार को मारा था। नेशनल चैनल पर बैठकर आप झूठ बोलती है। आप एक सीनियर महिला , सीनियर पॉलिटिशियन और देश की वित्त मंत्री है आपको इस तरह की बातें शोभा नहीं देती। इस प्रकार से झूठ बोलना अच्छा लगता है। आपको और पूरी बीजेपी को इस तरह की हरकत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आपने झूठ बोला आपने एक पारिवारिक जीवन को तोड़ने की कोशिश की।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।