स्वाति मालीवाल प्रकरण: बिभव की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर संग्राम

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 मई 2024): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ती जा रही है। स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद केजरीवाल अब इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर फिर से हमलावर हो गए हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी को तबाह करना चाहते हैं, वह पूरी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं इसलिए हम सारे नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय जाएंगे वह एक बार में हम सबको गिरफ्तार कर जेल में डाल दें। अरविंद केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद अपने सांसदों के साथ बीजेपी दफ्तर की ओर रवाना हुए लेकिन पुलिस ने आम आदमी पार्टी दफ्तर के पास ही उन्हें रोक दिया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने सत्येंद्र जैन ,मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया इसके बाद मुझे गिरफ्तार किया गया संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया आने वाले दिनों में राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया जाएगा। तानाशाही के खिलाफ आज हम सब भाजपा कार्यालय जाएंगे और प्रधानमंत्री से कहेंगे कि आप एक ही दिन हमारे सारे नेताओं को गिरफ्तार कर लीजिए।

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक करके आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डाल रहे हैं क्योंकि वे अरविंद केजरीवाल के काम से डरते हैं। 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, इसीलिए वे आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।