इंडिया गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवारों के समर्थन में राहुल गांधी की जनसभा | संबोधन की मुख्य बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 मई 2024): चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में राहुल के संबोधन से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल, उदित राज और कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी को सूत की माला और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली के व्यापारियों, छोटे मझले कारोबारियों, दुकानादारों की रक्षा और उनके काम धंधे के लिए कोई कार्यवाही नही की। भाजपा सरकार ने छोटे व्यापारियों, फैक्टरी वालो, गरीबों, मजदूरों का कभी कर्जा माफ नही किया बल्कि मोदी सरकार ने अपने पूँजीपति मित्रों का 16 लाख करोड़ कर्जा माफ करके देश के आर्थिक ढ़ांचे को ध्वस्त कर दिया है। भाजपा सरकार सभी सरकारी संस्थाओं को बेच रहे है और अमीर और अमीर बनता जा रहा है और गरीब और गरीब बनता जा रहा है।

भाजपा सरकार ने नोटबंदी लागू करके और जीएसटी के गलत स्वरुप को लागू करके टैक्स 28 प्रतिशत तक लगाकर व्यापारियों के धंधे को खत्म करने की कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ माफ किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी बांड का जो धंधा चलाया है उसमें पहले चंदा लेते है और कुछ दिन बाद उसके उपर सीबीआई और इडी की शिकायत दर्ज करते है। यह चलने वाला नही है क्योंकि देश का मतदाता जागरुक हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि 5 न्याय और 25 गारंटी के तहत हम 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर अपनी महिला बहनों को महालक्ष्मी योजना के तहत एक सूची बनाऐंगे और हर घर की महिला मुखिया के खाते में 8500 रुपया महिला 4 जुलाई से उसके खाते में भेजेंगे। पहली नौकरी पक्की अधिकार के तहत सरकारी पड़े 30 लाख खाली पदों को भरेंगे, किसानों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की पहल करेंगे। अग्निवीर योजना को खत्म करके स्थायी सेना की नौकरी देंगे।  पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट सबको अधिकार दिया जाऐगा। महिलाओं को 50 प्रतिशत की सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी मिलेगी।

राहुल गांधी ने मीडिया पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह मीडिया और प्रेस वाले हमारे मित्र नहीं है यह तो मोदी जी और अडानी अंबानी के मित्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी द्वारा दिए गए इंटरव्यू को आपने देखा होगा जो उनके चमचों के द्वारा लिया गया था।

चांदनी चैक लोकसभा क्षेत्र के लिए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी, व्यापारिक समुदाय और स्थानीय निवासी पिछले 10 वर्षों से लगातार परेशान है । उन्होंने कहा कि चांदनी चैक के लोगों को मैं आश्वासन देता हूॅ मैं समस्त चाॅदनी चैक लोकसभा क्षेत्र में विकास और समग्र सुधार की पूरी कोशिश करुॅगा, और जनता के कल्याण और जमीन से जुड़े हर वो काम करुॅगा जो क्षेत्र की प्राथमिकता में होंगे।

वही उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने भी कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति के बीच राहुल गांधी द्वारा प्यार एवं विश्वास दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के छोटे-मोटे व नमूने गुंडो से हम डरने वाले नहीं हैं। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि मेहंदी रंग लाती है सूख जाने के बाद और कांग्रेस काम आती है मुश्किल वक्त आने के बाद।

बता दें कि दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और आगामी 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।