टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 मई 2024): दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बदसलूकी को लेकर दिल्ली की सियासत गरमा गई है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई घटना के बाद आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी स्वाति मालीवाल प्रकरण को लेकर लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है।
स्वाति मालीवाल प्रकरण को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक नारी के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास के अंदर कितनी बड़ी घटना हो जाती है और सीएम केजरीवाल इस पर चुप्पी साध कर बैठे हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि बेशर्मी की सारी पराकाष्ठा अरविंद केजरीवाल पार कर चुके हैं। विभव कुमार जो अरविंद केजरीवाल के पीए हैं उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की उन पर एक्शन लेने के बजाए विभव कुमार को साथ में लेकर घूम रहे हैं।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सच्चाई यह है कि स्वाति मालीवाल ने घटना के बाद 3-4 दिनों तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसका मतलब है कि उन पर दबाव था उच्च स्तर से यह मानने का कारण है कि उस पर पर्याप्त दबाव था और संभवत उस पर जारी है। आज देश की महिलाएं पूछ रही है कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं को सुरक्षा देने की बात करते हैं लेकिन एक सांसद को अपने ही घर में सुरक्षा नहीं दे पाए।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने जो आरोप लगाया है वो बेहद गंभीर है। लेकिन इस पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की चुप्पी बहुत कुछ कहती है। बेशर्मी की सारी प्रकाष्ठा पार करने के बाद अरविंद केजरीवाल से जब कल इस मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपना माइक दूसरे नेताओं के तरफ बढ़ा दिया। इस मामले पर इनकी छुट्टी इनकी मानसिकता को दर्शाती है कि यह महिला सुरक्षा को लेकर कितने गंभीर हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।