स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में केस दर्ज, अपने घर से गायब हुए विभव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 मई 2024): आप सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कर दी है, जिसके बाद पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ छेड़खानी करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व महिलाओं की बेइज्जती करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच भी एम्स अस्पताल में कराई है।

इसके बाद जब पुलिस विभव कुमार को गिरफ्तार करने उनके आवास पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिले। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा दर्ज की गई धाराओं में से छेड़खानी करने की धारा गैर जमानती है।

हालांकि दूसरी तरफ पुलिस सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी हुई है एवं जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी विभव कुमार को 11:00 बजे तक पेश होने का नोटिस दिया है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।