टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 मई 2024): दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए निरंतर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।इसी कड़ी में चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आगामी रणनीति पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।
जेपी अग्रवाल ने दोनों नेताओं के बीच के मुलाकात को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री एंव आम आदमी पार्टी के प्रमुख श्री @ArvindKejriwal जी से उनके आवास पर मुलाकात कर चुनाव में आगे की रणनीति और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। हमारा मानना है कि इस चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ जनता में जबरदस्त रोष है। लोग बदलाव चाहते हैं जो चुनाव में प्रचार के दौरान साफ-साफ नजर आ रहा है और लोग मोदी सरकार की तानाशाही और लापरवाही एवं ग़लत नीतियों के कारण बेहिसाब महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बेहद परेशान है। इतना ही नहीं दिल्ली में बीजेपी के सांसदों का अपने-अपने क्षेत्र से गायब रहना भी लोगों को काफी अखर रहा है। करीब आधा घंटे की इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों और दिल्ली सहित देश के विकास और जनता के लिए बेहतर सुविधा मुहैया कराने आदि पर भी चर्चा हुई।”
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होना है और 04 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।