“हर घर से अफजल निकलेगा…”, टेन न्यूज से बातचीत में कन्हैया कुमार को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई 2024): लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्ली में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने तेज तर्रार प्रवक्ता एवं युवा नेता कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। यह सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट में शामिल है।

चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी बृहस्पतिवार को संतनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा, इस बार पूरा माहौल 400 पार का है और नरेंद्र मोदी 400 पार के साथ फिर एकबार भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि, “भारत को टुकड़े – टुकड़े करने की बात करने वाले और भारतीय सेना को गाली देने वाले को जनता जवाब देगी।”, आगे कहा कि भारत का न्याय प्रणाली जरूर उन्हें सजा देगा और भारतीय सेना को गाली देने वाले कभी सांसद नहीं बन सकते।

विकास के मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, उनके कार्यकाल में बुरारी में मेट्रो स्टेशन आने से यहां के निवासी पूरी दिल्ली से कनेक्ट होंगे। आगे सेंट्रल स्कूल को लेकर उन्होंने कहा कि, सेंट्रल स्कूल के लिए जमीन मुहैया कराया जा चुका है और मिट्टीकरण का कार्य संपन्न हो चुका है, जल्द ही सेंट्रल स्कूल का निर्माणकार्य शुरू होगा। आखिरी में जीत के अंतर के रिकॉर्ड को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने यहां के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है और एक बात कहना चाहता हूं कि निश्चित रूप से इसबार उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से जीत का अंतर ना केवल दिल्ली बल्कि देशभर के सांसदों में शीर्ष क्रम में रहेगा।

बता दें कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।