जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक क्लिक में जानें 10 महत्वपूर्ण बातें

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मई 2024): जेल से बाहर निकलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल शुक्रवार देर शाम जेल से बाहर निकलते ही रविवार को हनुमान मन्दिर में दर्शन करने और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान कर दिया।

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दोस्तों सीधा जेल से आ रहा हूं। अभी मैं और परिवार हनुमान जी, शिव जी और शनि महाराज की पूजा करके आ रहे हैं।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 महत्वपूर्ण बातें

आप को कुचलने का प्रयास: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी छोटी सी पार्टी है। दो राज्यों के भीतर है, 10 साल पुरानी पार्टी है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने इसे खत्म करने और कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एकसाथ हमारे टॉप 4 नेताओं को जेल भेज दिया। लेकिन आम आदमी पार्टी एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं उतना बढ़ती जाती है। आज वो चाहते हैं कि AAP को कुचल दिया जाए, ये तानाशाही है।

2 महीने में बदल जाएंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति मोदी जी ने खत्म कर दी। अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।अगर यह चुनाव जीते तो अगले दो महीने में ये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदल देंगे। यह तानाशाही है, वन नेशन -वन लीडर। ये चाहते हैं कि एक ही तानाशाही देश के भीतर बचेगा।

शाम में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए और शाम 4 बजे महरौली और शाम 6 बजे कृष्ण नगर में रोड शो भी करेंगे।

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा: सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहली बार सीएम बनाया तो उसूलों के लिए 49 दिन में इस्तीफा दे दिया था। आज चपरासी की नौकरी भी कोई नहीं छोड़ता है। आज मैंने सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं दिया , देश में 75 सालों में इतने चुनाव हुए। दिल्ली के भीतर ऐतिहासिक बहुमत से किसी ने जीत नहीं हासिल की। इसके बावजूद ये जानते हैं कि अगले 20 साल तक आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हरा सकता। उन्होंने षड्यंत्र रचा, जेल में डाल दो केजरीवाल को। इसलिए मैंने इस्तीफा नहीं दिया। इस्तीफा दे दिया तो इनके लिए अच्छा है। मैं इस्तीफा नहीं दे रहा क्योंकि इनकी तानाशाही के खिलाफ लड़ना है।

केजरीवाल को किसी पद का लालच नहीं: प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल के अंदर था तो कुछ लोगों ने मुद्दा उठाया कि केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा क्यों नहीं देता। केजरीवाल को कभी किसी पद का लालच नहीं हुआ। मैं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता। 10 साल तक मैंने झुग्गियों के भीतर काम किया इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर।

नहीं बन रही मोदी की सरकार: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बाहर निकले हुए 20 घंटे हो गए। इस दौरान लोगों से बातचीत कर रहा था।रात को आंधी आई थी। कई एक्सपर्ट से बातचीत की है, मेरा अपना आकलन है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही है। इनकी सीट बढ़ कहां रही है, मेरा मानना है कि सट्टा बाजार में भी चल रहा है कि 220 से 230 के बीच सीट आ रही है।

मोदी, अमित शाह को बनाएंगे पीएम: अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर सरकार बनी तो 2 महीने में योगी जी को निपटाएंगे। अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे, इसीलिए वोट मांग रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि मोदी की गारंटी को कौन पूरा करेगा।

अगले साल 75 साल के हो रहे हैं मोदी: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा, मोदी जी होंगे, नहीं मोदी जी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। भाजपा के अंदर मोदी जी ने खुद रूल बनाया था कि भाजपा के भीतर जो 75 साल का होगा वह रिटायर हो जाएगा।

पीएम ने चालू किया खतरनाक मिशन: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है, उस मिशन का नाम है ‘ वन नेशन वन लीडर’, देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन सभी को जेल भेज देंगे। यदि यह चुनाव जीत गए तो ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।