दिल्ली: सीएम केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 मई 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मेंं कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। अब 50 दिन बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

चुनावी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में 1 जून तक के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि वह केजरीवाल को अंतरिम राहत पर शुक्रवार को आदेश पारित कर सकते हैं।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।