नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज ने दाखिल किया नामांकन, बोली – विकसित भारत के लिए कृत संकल्पित

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (30 अप्रैल 2024): लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस बाबत नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मंगलवार, 30 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया।

बांसुरी स्वराज की नामांकन रैली में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि “आज मैंने नामांकन भरा है। जनता के आशीर्वाद से अभिभूत हूं, कार्यकर्ताओं के उत्साह से भावूक हूं, एक विकसित भारत बनाने के लिए संकल्पित हूं और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इस मूल मंत्र को आत्मसात करके मोदी जी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं…”

बता दें कि नामांकन दाखिल करते समय बांसुरी स्वराज के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।