टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 अप्रैल 2024): उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। कक्षा बारहवीं में उत्तर प्रदेश के सौरव गंगवार ने बाजी मारी है। 486 अंक लाकर सौरव ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 10वीं कक्षा में उत्तर प्रदेश के सीतापुर के शुभम ने पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है। वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.55 प्रतिशत रहा और 12वीं का रिजल्ट 82.60 रहा है।
10वीं में सीतापुर के शुभम और 12वीं में सौरभ ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में सीतापुर के शुभम ने बाजी मारी है। शुभम वर्मा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है, वहीं दूसरे नंबर पर बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह और सीतापुर के कशिश मौर्य हैं। वहीं 12वीं कक्षा में सौरव गंगवार ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यहां चेक करें रिजल्ट
* यूपी बोर्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
* वेबसाइट पर जानें के बाद होमपेज पर 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
* उसके बाद आप अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। और उसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
* अपने रिजल्ट का हार्ड कॉपी भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।