टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (11 अप्रैल 2024): कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पार्टी के प्रवक्ता रहे रोहन गुप्ता ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। रोहन गुप्ता को पार्टी में शामिल करवाते हुए भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर लोग आज बीजेपी में आ रहे हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा कि कितने विरोधाभास हो सकते हैं, एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में ‘राम’ है। जब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने हमको कहा कि आप चुप रहो। देश के नाम का उपयोग करके एक गठबंधन बनाया गया लेकिन उसमें ‘देश विरोधी ताकतों’ को जोड़ा गया।
रोहन गुप्ता ने 18 मार्च को ऐलान किया था कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद उत्तर सीट से टिकट दिया था। रोहन ने कांग्रेस का टिकट यह कहकर ठुकरा दिया था कि उनके पिता नहीं चाहते हैं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें। रोहन कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रहे हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।