रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 अप्रैल 2024): दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में ED ने आप के एक और नेता को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि आप विधायक दुर्गेश पाठक को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दुर्गेश पाठक गोवा चुनाव के प्रभारी रहे थे। अब ED उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है।
सीएम के पीए से भी पूछताछ
कथित शराब नीति मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल के सचिव विभव कुमार से भी पूछताछ जारी है। विभव से प्रवर्तन निदेशालय पहले भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि, इस मामले में ED ने 21 मार्च को पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। वह फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस केस में मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।