बड़ी खबर: चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (05 अप्रैल 2024): दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने आतिशी को नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने आतिशी को सोमवार तक जवाब देने को कहा है।

आपको बता दें कि आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उनके एक नजदीकी के माध्यम से भाजपा में शामिल नहीं होने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई थी। इसे लेकर भाजपा नेता ओम पाठक ने इसकी शिकायत चुनाव से की थी। वहीं अब चुनाव आयोग ने सोमवार तक आतिशी को जवाब देने को कहा है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।