31 मार्च को शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे AAP नेता, मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मार्च 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी 31 मार्च को रामलीला मैदान में महारैली करने वाली है। इस रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और पैम्फलेट बांट रहे हैं। साथ ही आप नेता जनता से इस रैली में आने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने आज शुक्रवार को करोल बाग में डोर टू डोर कैंपेन किया।

इस दौरान आप नेता गोपाल राय ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते कहा कि “बिना किसी सबूत के तानाशाही रवैया अपनाते हुए, बदले की भावना से अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है। 31 मार्च को रामलीला मैदान में INDIA गठबंधन की महा रैली आयोजित हो रही है। पूरे देश से INDIA गठबंधन के शीर्ष नेता इसमें पहुंच रहे हैं। हम दिल्ली के सभी लोगों से घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं कि आप सब 31 मार्च को रामलीला मैदान पहुंचें।”

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च 2024 को उनके आवास से 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह ईडी की हिरासत में हैं।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।