माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोली बसपा सुप्रीमो मायावती

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 मार्च 2024): बृहस्पतिवार की देर शाम अस्पताल में इलाज के दौरान माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। उनकी मृत्यु के बाद अब पूर्वांचल में सियासत भी तेज हो गई है, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी लगातार पांच बार विधायक चुने गए थे। वह 1996 से 2022 तक मऊ सदर विधानसभा से विधायक रहे थे। मुख्तार 1996 में बसपा के टिकट पर मऊ सदर विधानसभा का चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे, इसके बाद 2002 और 2007 में निर्दलीय चुनाव जीते। 2012 में उसने अपनी एक पार्टी बनाई जिसका नाम था “कौमी एकता दल” और विधानसभा चुनाव जीता। और फिर साल 2017 में मुख्तार अंसारी बसपा की टिकट पर चुनाव जीता। तीन बार वह जेल में रहते हुए चुनाव जीता।

मौत पर क्या बोली बसपा सुप्रीमो

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करत हुए कहा कि, “मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।