जेल से केजरीवाल की चिट्ठी पर गरमाई सियासत, बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज करवाने के बाद क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 मार्च 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अधिवक्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ ED की हिरासत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आए कथित पत्रों के संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के पास एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस शिकायत दर्ज करवाने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब घोटाले के आरोपियों की चिट्ठियां पार्टी के लोग जोर-जोर से पढ़ रहे हैं। हमने इसके खिलाफ जांच की मांग की है, कानून के मुताबिक इस तरह की चिट्ठियां जेल से नहीं छूट सकती। हमने यह भी मांग की है कि पत्र पढ़ने वालों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए।

सचदेवा ने कहा कि जब कोई आरोपी हिरासत में होता है, तो वह हिरासत में रखने वाले के सत्यापन के बिना कोई पत्र जारी नहीं कर सकता है। ये पत्र फर्जी है और अपने मालिक का महिमा मंडन करने के लिए जारी किया गया है।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।