आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर आप कार्यालय को घेरने का लगाया आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 मार्च 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज शनिवार को दिल्ली के ITO में स्थित शहीदी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरासर गुंडागर्दी है। हम इन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “आदर्श आचार संहिता लागू है। सभी पार्टियां प्रचार कर रही हैं और पुलिस हर रोज एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर बैरिकेड लगा देती है। न तो मंत्रियों और न ही पदाधिकारियों को आगे बढ़ने दिया जाता है। यह सरासर गुंडागर्दी है। हम इन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। अगर इन अधिकारियों के पास लिखित आदेश नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।