टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 मार्च 2024): दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी नेता लगातार केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साध रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “अरविंद केजरीवाल की इस गिरफ्तारी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया बिल्कुल भ्रामक और विडंबनापूर्ण है। जिस व्यक्ति को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नोटिस दिया गया था, उसने इसे नजरअंदाज करने का विकल्प चुना। और अब इस तरह से व्यवहार करना मानो किसी प्रकार के सदमे और आश्चर्य की बात है। अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और INDI गठबंधन को यह समझना चाहिए कि कानून और कानून का उल्लंघन करने के परिणाम सिर्फ इसलिए नहीं रुक सकते क्योंकि आप एक राजनेता हैं।”
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात को उनके आवास से गिरफ्तार किया। इसी मामले में आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में बंद हैं।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।