टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 मार्च 2024): होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है। होली वाले दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू करेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि “होली के त्योहार के दिन यानी 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।”
दिल्ली मेट्रो ने आगे कहा कि “इस प्रकार मेट्रो ट्रेन सेवाएं 25 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।”
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।