केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, इन इलाकों में धारा 144 लागू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 मार्च 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के ITO पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के आईटीओ और आम आदमी पार्टी दफ्तर और बीजेपी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं अब खबर आ रही है डीडी मार्ग पर धारा 144 लगाई गई है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमने विशेष रूप से कोर्ट के आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में लिया है, डीडी मार्ग पर धारा 144 लगाई गई है क्योंकि यह निर्दिष्ट विरोध स्थल नहीं है। धारा 144 इसलिए लगाई गई है क्योंकि यहां कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।