टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 मार्च 2024)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम की पूछताछ जारी है। इस बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे।”
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि “ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला। अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं और इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं।”