दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 मार्च 2024): दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक नई याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपने खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अगुवाई वाली खंडपीठ आज सुबह मामले की सुनवाई करेगी। बता दें कि आबकारी नीति मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ED) अब तक उन्हें 9 समन जारी कर चुकी है।

कल दिल्ली HC में उनके मामले की सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और अगर उन्हें सुरक्षा दी जाती है तो वे पेश होने के लिए तैयार हैं।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।