टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 मार्च 2024): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में 17 मार्च यानी रविवार को ‘रन फॉर गुड हैपनिंग’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसके मद्देनजर दिल्ली के विभिन्न सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज शनिवार को एडवाइजरी जारी कर यह जानकारी दी है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबि, ‘रन फॉर गुड हैपनिंग मैराथन 17 मार्च, 2024 को जेएलएन स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। दौड़ में भाग लेने के लिए दिल्ली के सभी हिस्सों से लगभग 2,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है। इसके वजह से 17 मार्च को सुबह के 6:00 बजे से 8:30 बजे तक दिल्ली के कई सड़कों और जंक्शन पर आवश्यकता के अनुसार सामान्य यातायात की आवाजाही को विनियमित या डायवर्ट किया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, जोर बाग रोड, दयाल सिंह/सीजीओ रोड, अरबिंदो मार्ग/लोधी रोड क्रॉसिंग, प्रगति विहार सिग्नल जेएलएन रोड, लाला लाजपत राय मार्ग/ लोधी रोड क्रॉसिंग, महर्षि रमण मार्ग/ लोधी रोड/ भीष्म पितामह मार्ग क्रॉसिंग, चौथा एवेन्यू/ लोधी रोड जिंग, कोटला रेड लाइट 5वीं एवेन्यू रोड पर मेहर चंद मार्केट रेड लाइट, आर्कबिशप मार्ग, महर्षि रमण मार्ग, मैक्स मुलर मार्ग, लोधी रोड फ्लाईओवर, जेएलएन रोड/ भीष्म पितामह मार्गक्रॉसिंग, अमृता शेरगिल लेन/ मार्ग और 2रे एवेन्यू रोड/ लोधी रोड जिंग पर यातायात की आवाजाही को विनियमित या डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों से बचें/बायपास करके और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करके सहयोग करें। इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे उपर्युक्त सड़कों और जंक्शनों के माध्यम से सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें। जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय लेकर सावधानी से अपनी यात्रा की योजना बनाएं। उपर्युक्त अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने के लिए हम आपकी समझ और आपके सहयोग की सराहना करते हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह देते हुए कहा कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।